Friday, May 30, 2014

क्यों डरते हैं मुसलमान ?

 दस साल पहले तक सोचा भी नहीं जा सकता था कि बीजेपी पूर्ण बहुमत से सत्ता हासिल कर लेगी...लेकिन  लोकसभा चुनाव-2014 में बीजेपी ने पहली बार एतिहासिक जीत हासिल की...हिंदुवादी कहे जाने वाले  नरेंद मोदी की सरकार से मुसलमान खौफ खाए बैठे हैं....सवाल ये उठता है कि आखिर क्यों मोदी को भय के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है....जिस देश में मुसलमान को राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति  बनने का गौरव मिला हो. जिस धरती पर उसने कला और विज्ञान के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की हो वहां ऐसी मिथ्या सोच नगण्य है...माहवाश बदर ने सही कहा  कि   'Jinnah made a Mistake and I am Ashamed of being a Pakistani'   ..... बदर के मुताबिक पाकिस्तान का मुसलमान विश्व में शक की नजर से देखा जाता है लेकिन एक भारतीय मुसलमान के साथ ऐसा नहीं है... 

मेरे ख्याल से  हमें गौर करना होगा कि हम कैसा मुल्क आने वाले वक्त में अपनी नस्लों को देकर जाएंगें..   काश हमारी सरजमीं हिंदुस्तान के हुक्मरान मुसलमानों को एक भारतीय मुसलमान होने का फायदा समझा पाएं....जो सुकून भारत में मुसलमान को मिलता है वैसा चैन एक हिंदू को पाकिस्तान में शायद कभी नहीं मिलेगा...


No comments:

Post a Comment