Wednesday, May 14, 2014

विचार... ईमानदार नेता चाहिए भले ही खुद बेईमान हों...

   


                   हमारा  समाज एक अजीब सी बीमारी से ग्रस्त है...और इसी बीमारी के चलते सारी समस्याओं का जन्म हो रहा है...समाज के लोग अपना नेता तो ईमानदार चाहते हैं मगर खुद ईमानदारी दिखाने से गुरेज करते हैं...उनकी बेईमानी कई तरह की होती है....चाहे पड़ोसी के घर के आगे कचरा डालना हो या दूसरों के घरों की खबरें इकट्ठा करनी हो...सब तरफ किसी भी तरह से खुद के फायदे और मजे पर ही ध्यान होता है...किसी मदद को हाथ ही नहीं उठते...अगर कोई तरक्की करे तो जलन से नींद ही आनी बंद हो जाती है...कहीं भी अपने दिल की बात सांझा करने में कोताही बरतते हैं और दूसरे के बारे में सब कुछ जान लेना चाहते हैं....   वहीं जब बात इलाके के नेता की हो तो उम्मीद की जाती है कि वो अपना हर काम सही तरीके से करे...सरकारी ग्रांट का पूरा इस्तेमाल सही तरीके से करे...सवाल ये है कि अगर खुद ईमानदारी नहीं दिखा सकते तो ईमानदारी की उम्मीद कैसे कर सकते हैं???

No comments:

Post a Comment